इन्दौर, केन्द्रीय विदेश मंत्री भारत सरकार के निज सचिव से हुई चर्चा के परिपेक्ष्य में स्वैच्छिक संस्था मूक बधिर संगठन स्कीम नं. 71 इंदौर में निवासरत् पाकिस्तान से भारत लाई गई मूक बधिर कु. गीता के माता-पिता का दावा करने वाले संभावित दम्पत्तियों को 11 दिसम्बर 2017 को कलेक्टर कार्यालय, इंदौर के कक्ष क्रमांक 102 में गीता से मुलाकात करवायी जायेगी।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन संभावित पालकों की मुलाकात करवायी जायेगी, उनमें महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले के संगम नगर तहसील के म्हसवंडी पोस्ट बोटा के रहने वाले जयसिंह कराभरी इथापे पत्नी श्रीमती सुरेखा जयसिंह इथापे और झारखंड के जामताड़ा के नारायणपुर परखण्ड में रहने वाले सोखा किशकू शामिल हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा कु. गीता के माता-पिता का दावा करने वाले दंपत्तियों का आवश्यकतानुसार डी.एन.ए. टेस्ट कराये जाने के निर्देश भी प्रदान किये गये हैं। सिविल सर्जन इंदौर को डी.एन.ए. टेस्ट किये जाने हेतु ब्लड सेम्पल लिये जाने और निर्धारित आवश्यक कार्यवाही कर लिये गये सेंपल को सीलबंद सुरक्षित तरीके से सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनबेस्टीगेशन, ब्लॉक-4 सी.जी.ओ कॉम्पलेक्स, नईदिल्ली 110003 को भेजे जाने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।