नई दिल्ली, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। विराट इस मैच में 25 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन बनाने वाले 11 वें बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका क्रिकेट के तीनों प्रारुपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक का है। इससे पहले नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट में विराट ने कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड (5 दोहरे शतक) की बराबरी की थी।
विराट ने अब तक 62 टेस्ट में 51.82 के औसत से 4975 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली नई दिल्ली टेस्ट में 25 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लेंगे। 62 टेस्ट में विराट के नाम पर 19 शतक औश्र 14 अर्धशतक है और 235 रन उनका सर्वाधिक है। 29 वर्षीय विराट ने इसके अलावा 202 वनडे में 55.74 के औसत से 9030 रन (32 शतक) और 55 टी20 मैचों में 52.86 के औसत से नाबाद 1956 रन बनाए हैं।।
टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज रन
सचिन तेंदुलकर 15921
राहुल द्रविड़ 13265
सुनील गावस्कर 10122
वीवीएस लक्ष्मण 8781
वीरेंद्र सहवाग 8503
सौरव गांगुली 7212
डी. वेंगसरकर 6868
अजहरुद्दीन 6215
विश्वनाथ 6080
कपिल देव 5248