हल्द्वानी, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीवों की परेशानियं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, उनकी मौत का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज का है। इस रेंज के फूलताल क्षेत्र में गश्ती दल को एक टाइगर का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी गई। इससे विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचा कॉर्बेट प्रशासन टाइगर के शव का निरीक्षण करने के बाद पोस्टमॉर्टम की तैयारी में जुट गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथमदृष्टया टाइगर की मौत आपसी संघर्ष में हुई प्रतीत हो रही है। दूसरे टाइगर ने मृत टाइगर का पिछ्ला हिस्सा खा लिया, जिससे यह पहचान करना मुश्किल हो रहा है कि मृत टाइगर मेल है या फीमेल। मृत टाइगर की उम्र लगभग पांच वर्ष है। टाइगर की मौत के सही कारणों को जानने के लिए कॉर्बेट प्रशासन को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। लेकिन एक सवाल यह भी है कि आखिर वन्य जीवों की लगातार हो रही मौत के पीछे का सच क्या है। क्या विभाग का काम सिर्फ यही है कि इन जीवों की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करे।