कपिल की मूवी फिरंगी को लेकर सुनील का रिएक्शन, कडवाहट अभी बाकी है

मुंबई, कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कपिल लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के बड़े सितारे इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन अब सुनील ग्रोवर ने उनकी फिल्म के सवाल पर जो रिएक्शन दिया है वो आपको भी हैरान कर देगा। सुनील ग्रोवर हाल ही में एक पार्टी में पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।जैसे ही उनसे कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ के ट्रेलर के बारे में सवाल किया गया तो वो स्माइल देकर वहां से चलते बने।कुछ समय पहले जब सुनील ग्रोवर के एक फैन ने उनसे ट्विटर पर फिरंगी के बारे में पूछा तो उन्होंने ऑल द बेस्ट कहकर जवाब दिया था। बता दें कि कपिल और सुनील का झगड़ा पिछले साल उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुआ था। ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी। इसके बाद कपिल ने कई बार सुनील से पब्लिकली माफी भी मांगी।खबरें ये भी हैं कि ये दोनों कॉमेडियन एक साथ फिर एक नया टीवी शो लेकर आने वाले हैं। लेकिन कपिल की फिल्म के नाम पर सुनील का ये रिएक्शन तो यही बताता कि दिल में अभी भी कड़वाहट बरकरार है। फिल्म ‘फिरंगी’ इसी महीने 24 तारीख को रिलीज होने वाली थी लेकिन पद्मावती के चलते उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई और अब ये फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कपिल कॉमेडी से तो लोगों का दिल जीत ही चुके हैं और अब एक्टिंग से भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। रिलीज से पहले उनकी फिल्म फिल्म का ट्रेलर भी इंटरनेट पर सुपरहिट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *