‘ओखी’ का तांडव: 8 की मौत, 42 लोग लापता, मदद के लिए नेवी ने उतारे 5 जहाज, तमिलनाडु और केरल में स्कूल कॉलेज बंद

चेन्नई,चक्रवात ‘ओखी के कारण तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश हुई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ अभी तक आठ लोगों की मौत की खबर आ रही हैं। दोनों राज्य सरकारों ने चक्रवात को देखते हुए आधिकारिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इस तूफान का असर राज्य के दक्षिणी जिलों में ज्यादा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कन्याकुमारी में भारी बारिश और आंधी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। यहां 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। दोनों राज्यों के स्कूल व कालेजो में छुट्टी दे दी गई हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है। साइक्लोन सेंटर का कहना है ये साइक्लोन 2 दिसंबर तक अरब सागर में रहेगा और उसके बाद खत्म हो जाएगा. अगले 24 घंटे में लक्षद्वीप के तमाम इलाकों में इस साइक्लोन के चलते झमाझम बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। लिहाजा यहां पर अगले 48 घंटों के लिए मछुआरों को समंदर में ना जाने की सलाह दी गई है।
तूफान से वायु यातायात एवं जरूरी सेवाएं भी बाधित हुईं। इस तूफान का असर केरल और तमिलनाडु में भी नजर आने लगा है। दोनों ही राज्यों में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं की रफ्तार भी 100 किमी तक पहुंच सकती है। तूफान के असर से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ‘ओखी’ तूफान धीरे-धीरे लक्ष्यद्वीप की ओर बढ़ रहा है। ‘ओखी’ तूफान के कारण तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ज्यादा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। आंधी की चपेट में आने से कई पेड़ और बिजली के खंबे गिर गए हैं।
हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रभावित जिलों में राहत कार्य की निगरानी का काम सौंपा गया है। कन्याकुमारी के अलावा तिरूवनेलवेली और तूतीकोरिन जिले भी बारिश के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। दक्षिणी तमिलनाडु में कई जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। केरल में भी चार लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कन्याकुमारी के विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण तीन पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई।
केरल की सरकार ने भी आधिकारिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है और तट से 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पर जाने का आदेश दिया है। वही इसका असर श्रीलंका में पड़ा हैं। श्रीलंका में जबर्दस्त तूफान के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब बीस हजार लोग प्रभावित हुए। तथा 20 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *