सतना, मध्यप्रदेश के सतना के एक 55 वर्षीय मरीज के पेट से स्टील का गिलास निकलने के बाद डाक्टरों के साथ-साथ परिजन भी हैरान हैं। सतना के सार्थक अस्पताल में अपने चेकअप के दौरान एक मरीज ने पेट दर्द और डायरिया की शिकायत की तो उपचार करने वाले चिकित्सक ने उसे एक्स-रे कराने को कहा। एक्स-रे रिपोर्ट आई तो चिकित्सक हैरान रह गए। मरीज के पेट में एक गिलास जैसी आकृति दिखाई दी। अस्पताल के डॉ. सार्थक अग्रवाल ने कहा कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि यह गिलास मरीज के पेट में पहुंचा कैसे। मरीज भी इस बारे में कुछ नहीं बता पाया। बाद में उसका आपरेशन कर गिलास निकाल दिया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।