अरुधंती रॉय ने चुनाव प्रचार के लिए जिग्नेश मेवाणी को दिए तीन लाख

अहमदाबाद, बुकर पुरस्कार से सम्मानित मशहूर लेखिका अरुधंती रॉय ने गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को प्रचार के लिए रु. 300000 का चंदा दिया है.उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम विधानसभासीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मेवानी ने प्रचार के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए कुल 9 लाख रुपये जुटा लिए हैं. मेवानी ने बताया कि रॉय ने डोनेशन के रूप में तीन लाख रुपये दिए हैं.
रॉय के अलावा नारीवादी लेखक प्रोफेसर निवेदिता मेनन ने भी 50 हजार रुपये का चंदा दिया है. अब तक हमने कुल 9 लाख रुपये का चंदा जुटा लिया है. अब इसकी मदद से हम अपने चुनावी अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा पाएंगे. एक सवाल के जवाब में मेवानी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के जरिए करीब एक सप्ताह पहले खुले तौर पर लोगों से सहयोग की अपील की थी. इसके बाद रॉय ने मुझे सहयोग किया है. मैं पहले से भी उनके संपर्क में था. गौरतलब है ऊना कांड़ के बाद गुजरात में दलित नेता के तौर पर उभरे जिग्नेश मेवानी की दलित समाज में अच्छी पकड़ है. वडगाम की आरक्षित सीट से मेवानी की उम्मीदवारी के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने यहां से अपने वर्तमान विधायक को हटा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *