मुंबई, रहेजा ग्रुप की कंपनियों पर आईटी विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रुप का रियल एस्टेट कारोबार आईटी विभाग के निशाने पर है। सीएल रहेजा, रवि रहेजा और परिवार पर आईटी के सर्च की खबरों हैं। सूत्रों के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में 500 से ज्यादा आईटी अधिकारी शामिल हैं। मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु और दिल्ली में रहेजा ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर सर्च की जानकारी मिली है। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक हैदराबाद के रहेजा आईटी पार्क में भी सर्च किया गया है। आईटी अधिकारी माइंडस्पेस, शॉपर्स स्टॉप भी पहुंचे हैं। सीएल रहेजा, रवि रहेजा और परिवार भी इस सर्च ऑपरेशन के दायरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक रहेजा ग्रुप के करीब 40 ठिकानें आईटी विभाग के राडार पर हैं।