मोदी सरकार यू-टर्न, स्लॉटर बैंन ले सकती हैं वापस

नई दिल्ली, आने वाले दिनों में मवेशियों के वध के लिए बिक्री को पूरे देश में बंद करने के फैसले को केंद्र सरकार वापस कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पर्यावरण और वन मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को एक फाइल भेजी है, जिसमें कुछ कारणों की वजह से अधिसूचना वापस लेने की बात कही गई है। हालांकि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 23 मई को सरकार ने ‘प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलटी टू एनिमल्स रूल्स, 2017’ में बदलाव किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इस पर केन्द्र सरकार ने राज्यों की भी सलाह मांगी थी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एनडीए सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस दौरान गाय के नाम पर हो रही हिंसा के कई मामले भी सामने आ रहे थे। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने भी केंद्र सरकार द्वारा मवेशियों के वध के लिए बिक्री को पूरे देश में बंद करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। पर्यावरण मंत्रालय ने 26 मई को नियमों में संशोधन किया था जिसका मकसद पशुओं को क्रूरता से बचाना बताया था। इसमें पशु बाजारों में कत्ल के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गयी थी, जो जानवर इस नियम के दायरे में थे उनमें गाय, सांड, भैंस, बछिया, बछड़ा और ऊंट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *