अहमदाबाद, गुजरात की पहली महिला पुलिस महानिदेशक गीथा जौहरी के स्थान पर प्रमोद कुमार को नियुक्त किया गया है..गीथा जौहरी आज निवृत्त हो रही हैं और सरकार ने सिनियोरिटी के मुताबिक प्रमोद कुमार को राज्य के नया प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. गुजरात के नए पुलिस महानिदेश को लेकर अब तक रहस्य बना हुआ था.आज इस पर पूर्ण विराम लग गया है| हांलाकि आज गीथा जौहरी की निवृत्ति के दिन प्रमोद कुमार का नाम घोषित कर दिया गया. आयु सीमा को देखें तो प्रमोद कुमार भी मार्च 2018 को निवृत्त हो जाएंगे. लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रमोद कुमार बतौर डीजी कार्यरत रहेंगे| प्रमोद कुमार 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.