यूपी में निकाय चुनाव के तीसरे और आखरी चरण में 66 % मतदान का अनुमान

लखनऊ,उत्तरप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज वोट डाले गए। इसके तहत 26 जिलों में मतदान आज सुबह से शुरू हुआ। रायबरेली, आगरा, बरेली, बाराबंकी, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। बरेली में लगातार ईवीएम खराब होने की खबरें आती रही। कई जगह हंगामे की सूचना मिली । सुबह-सुबह अधिक ठंड होने के कारण मतदान की गति कुछ धीमी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई । मतदान साढ़े सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली में वोट डाला। वही सहारनपुर के नानौता में फर्जी मतदान, पुलिस ने 3 फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा, प्रा.वि. में बने बूथ से पुलिस ने 3 महिलाओं को फर्जी मतदान करते पकड़ा। बागपत के आठ नगर निकायों में आज कडी सुरक्षा के बीच अपने तय समय पर मतदान शुरू हुआ। बरेली के तिलक इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद हंगामा हुआ जिसके बाद वहां फोर्स तैनात करना पड़ा। बाराबंकी नगर पालिका नवाबगंज के पीरबटावन ईदगाह मैदान में प्रत्याशियों के कैंप में भरी भीड़ को पुलिस और अर्धसैनिक बल ने लाठी भांजकर किया तीतर बितर कर दिया। कुर्सी मेज तोड़ी। आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन। फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 48 में अर्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा, चूंकि ईवीएम मशीन खराब रही। उसे बदलवा दिया गया फिर मतदान शुरू हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर तथा मिर्जापुर में मतदान हुआ । तीसरे और अंतिम चरण में पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिये चुनाव मैदान में उतरे 28 हजार 135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *