लंदन,इंसानों के लिए मददगार माने जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल आजकल गैर कानूनी कामों के लिए ज्यादा किया जाने लगा है। इसके बाद ड्रोन दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। इस पर काबू पाने के लिए ब्रिटेन ने अब बाज का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
ब्रिटेन ने कहा है कि गैर कानूनी तरीके से उड़ने वाले ड्रोन विमानों को गिराने के लिए बाज की मदद की सहायता ली जाएगी। इन दिनों ड्रोन का इस्तेमाल मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने, जेल में मोबाइल पहुंचाने जैसे अपराधों में खूब हो रहा है। ब्रिटिश मंत्री ने कहा हॉलैंड में इस समय ड्रोन रोकने के लिए बाज की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हम भी इस विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हॉलैंड में पुलिस सन 2015 से बाजों का इस्तेमाल कर रही है। सौ पुलिस अफसरों को इन पक्षियों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। ब्रिटेन में नए नियमों के तहत ड्रोन उड़ाने के लिए लोगों को सेफ्टी टेस्ट पास करना होगा और एप के इस्तेमाल से ही इसे उड़ाना होगा। इतना ही नहीं यूके में एयरपोर्ट के करीब इन ड्रोन्स को 400 फीट की ऊंचाई से ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ाया जा सकेगा।