भोपाल,रेप के आरोपी मप्र नागरिक आपूर्ति निगम के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजेश शिवा को जहॉ निगम ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया। वहीं पुलिस ने भी बुधवार सुबह छेड़छाड़, बलात्कार और मारपीट करने की धाराओ में आरोपी बनाये गए आरोपी राजेश शिवा को जिला अदालत में पेश किया जहॉ कोर्ट ने आरोपी राजेश शिवा को जेल भेजा दिया । गौरतलब है कि राजेश शिवा को एमपी नगर पुलिस ने आपूर्ति निगम की एक कम्प्यूटर आपरेटर के साथ बलात्कार, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था। राजेश शिवा द्वारा फरियादी महिला कम्प्यूटर आपरेटर के साथ कथित रूप से मंगलवार दोपहर को बाल पकड़कर मारपीट की गई थी। इसके बाद महिला ने राजेश शिवा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। एमपीनगर पुलिस के अनुसार आधारशिला में रहने वाले 55 वर्षीय राजेश शिवा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जून 2016 को एजीएम ने उसे घर छोड़ने के बहाने ठंडी सड़क पर ले जाकर छेड़खानी की। विरोध के बाद वह दो दिन तक आफिस नहीं आया। पीड़िता अपनी वर्तमान पदस्थापना स्थल पर परेशान थी। इसलिए वह उनके संपर्क में बनी रही। आरोपी ने पीड़िता को अपने कार्यालय में पोस्टिंग कराने का झांसा देकर अगस्त 2017 में उसे सीहोर स्थित होटल क्रीसेंट ले गए। यहीं उसके साथ रेप किया। इसके बाद नवंबर में भी दो बार ज्यादती की गई लेकिन पोस्टिंग नहीं करवाई। इसके बाद आरोपी ने मंगलवार को महिला के साथ कथित रूप से बाल पकड़कर मारपीट भी की थी।