मुंबई, ‘कृष 3’ के बाद अब राकेश रोशन इस सीरीज की अगली पेशकश लेकर आने वाले हैं। ‘कृष’ के फैन सीरीज की अगली फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। इंतजार अब खत्म होने वाला है। काबिल’ की सफलता के बाद राकेश रोशन ने बहुत जल्द ‘कृष 4’ को बनाने का फैसला लिया है. फिल्म की डेट्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं। लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं. मतलब कि नवाज फिल्म के असली विलेन हो सकते हैं. दरअसल फिल्म की टीम एक्टर की तलाश में थी जो फिल्म के हीरो ऋतिक को फिजिकली और मेंटली चैलेंज कर सके। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस रोल के लिए सबसे ज्यादा सही दिखाई दे रहे हैं, वैसे बता दें कि नवाज़ुद्दीन एक्शन पैक्ड फिल्मों में शानदार काम करके दिखा चुके हैं।
खुद नवाज़ुद्दीन भी फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं,लेकिन अभी भी फाइनल बात होनी बाकी है। इसलिए ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा फिल्म की फीमेल एक्ट्रेस का भी तय नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘कृष’ सीरीज की पिछली फिल्मों से काफी लाग होने वाली है। नवाज़ुद्दीन इससे पहले भी नेगेटिव रोल्स में नजर आ चुके हैं। सलमान खान की ‘किक’ और वरुण धवन की ‘बदलापुर’ में हम उनकी बैड साइड देख चुके हैं। ऋतिक जल्द ही ‘सुपर 30’ फिल्म की शूटिंग में भी बिजी होने वाले हैं। फिल्म की कहानी बिहार के मैथमेटिक्स आनंद कुमार पर बेस्ड है। फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं।