भोपाल,हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सुभाष चन्द्र बोस नेतृत्व सम्मान से आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मानित किया। कार्यक्रम नगर पालिक निगम भोपाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं के साथ संवाद भी किया।
चौहान ने संवाद के दौरान इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जे.ई.ई. मेन की डेढ़ लाख तक की मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरवायेगी। अगले वर्ष हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्तर पर कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठों का गठन किया जायेगा। विद्यार्थी छात्र पंचायत का शीघ्र ही आयोजन किया जायेगा। दुर्घटना में घायल होने वाले विद्यार्थियों के इलाज का व्यय शिक्षण संस्था अथवा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से वहन किया जायेगा। विद्यार्थी की मृत्यु होने पर आश्रित परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की जायेगी। प्लेसमेंट के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिये राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और राज्य शासन द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ ही स्वदेशी कंपनियों को भी आमंत्रित करवाने की व्यवस्था की जायेगी। जे.ई.ई. परीक्षा में प्रतियोगियों की बड़ी संख्या में दृष्टिगत संबंधित विभागों से परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़वाने ताकि परीक्षार्थियों को घर से दूर नहीं जाना पड़े की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।