अहमदाबाद, गुजरात के प्राची में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस ओबीसी समुदाय क़े वोट चाहती है, लेकिन उसे वोट मांगने के पहले यह बताना चाहिए कि उसने इतने सालों तक ओबीसी आयोग को कानूनी दर्जा क्यों नहीं दिया। इस मसले पर हमने कदम उठाए, तो इसे लोकसभा में पारित करा लिया। यह राज्यसभा में अटक गया है, क्योंकि वहां हमारे पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस असहयोग कर रही है।
उन्होंने कहा मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सेना के खिलाफ हैं? ओआरओपी की मांग पिछले 40 वर्षों से लंबित पड़ी थी। कांग्रेस सरकारों ने इस संबंध में कोई प्रयास क्यों नहीं किए। चुनाव आए तो उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रूपये का बजट ओआरओपी के लिए रखा, जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा की थी। कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यदि सरदार पटेल नहीं होते, तो सोमनाथ में कभी मंदिर नहीं बन पाता। आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपना इतिहास भूल गए हैं? आपके परिजन और देश के पहले प्रधानमंत्री सोमनाथ में मंदिर से खुश नहीं थे।
पीएम मोदी ने कहा मोरबी से उनका पुराना नाता है। आपको याद होगा जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मोरबी आईं थी, तो उन्होंने बदबू के कारण नाक पर रुमाल रख लिया था। उनका एक फोटो भी उस समय एक पत्रिका में छपा था, जिसमें उन्होंने मुंह पर रुमाल रखा हुआ था। जनसंघ और आरएसएस के लिए यहां इंसानियत की खुशबू आती है। गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए विकास लोगों के हाथों में हैंडपंप पकड़ाना था। भाजपा ने यहां साउनी योजना दी और बड़ी-बड़ी पाइपलाइन के जरिए लोगों के घरों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया।
गुजरात विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात चुनाव खास का सवाल हो गया है। इसलिए ये दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इधर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी आज मोरबी के किसानों के बीच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी के अलावा सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैलियों को संबोधित किया। जबकि, राहुल गांधी ने गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभाओं को संबोधित करेंगे।