लखनऊ, कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के कानपुर स्थित आवास पर बुलायी गयी है। बैठक में पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सुहेल अंसारी, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी एवं नीतम सचान शामिल होंगे। पार्टी प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने एक कमेटी का गठन किया गया था। श्री मदान ने बताया कि जल्द ही यह कमेटी प्रत्याशी चयन को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी। जिससे कि प्रत्याशी चयन को अंतिम रूप दिया जा सके।