जबलपुर,गोरखपुर थाना क्षेत्र में मल्टीकमेडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का लिंक देकर निकिल जिंक लेड एल्युमीनियम और गोल्ड के ऑन लाईन भाव पर लेपटॉप, मोबाईल और कम्प्यूटर के जरिये सट्टा खिलाने वाले रैकिट का पर्दा फाश होने के बाद क्राईम ब्रांच की टीम दो मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है, वहीं इस सट्टा नेटवर्क के तार दुबई तक फैले होने की भी कड़ी जुड़ रही है। क्राईम ब्रांच बारीकी से इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से जो लेपटॉप वरामद किया है उसकी जांच साईबर एक्सपर्ट से कराने का पैâसला किया है। इसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हाईटेक सट्टे के मास्टर माइंड संजय सनपाल और सुनील खत्री द्वारा संचालित कराया जाना बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ में भी इन्हीं का नाम लिया है। यहां बड़ा सवाल यह है कि नर्मदा हॉल के पांचवी मंजिल में सालों से सट्टे का यह नेटवर्क चल रहा था लेकिन सटोरियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई, दावा तो यह भी करा जा रहा है कि पुलिस को पूरी जानकारी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस सूत्रों के कनेक्शन दुबई से होना बताया जा रहा है। मौके से यूपी निवासी राजेश विश्वकर्मा जो यहां हाल ही में कटंगा में रहता है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है और क्राईम ब्रांच की टीम अब सट्टा खेलने और खिलाने वालों की कड़िया आपस में जोड़ रही है। क्राईम ब्रांच के एएसपी संदीप मिश्रा का कहना है कि मौके से मिले लेपटॉप में कई नाम हैं जिससे एमसीएक्स के साथ क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों की पूरी कंंडली खुल सकती है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।