सतना, वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस हादसे के मामले में रेलवे के तीन अफसर, एक इंजीनियर, एक सुपरवाइजर और ट्रैक मैन को सस्पेंड कर दिया है। यह हादसा 24 नवंबर को हुआ था। इसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि शुक्रवार की सुबह चार बजकर 22 मिनट पर चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर ट्रेन से पटरी से उतर गई थी। यह ट्रेन गोवा से पटना जा रही थी। एक के बाद एक 13 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण 9 लोग घायल हुए थे। हादसे में दीपक पटेल पुत्र स्वरूप पटेल और उसके पिता स्वरूप पटेल पुत्र देवधारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये बेतिया (बिहार) के रहने वाले थे। रेल मंत्रालय ने मृतकों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।