जबलपुर, थाने में दर्ज प्रकरण में धारा घटाकर चालान पेश करने के लिए रिश्वत मांग रहे, सहायक उप निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफतार किया है। लोकायुक्त ने आवश्यक कार्यवाही कर एएसआई को जमानत पर रिहा कर दिया है। डिंडोरी जिले के शाहपुरा थाना के बरगांव के रहने वाले नीरज साहू के खिलाफ थाने में दर्ज प्रकरण मे धारा कम करने और चालान पेश करने के लिए सहायक उपनिरीक्षक ने रिश्वत मांगी थी| वह एक हजार रूपए पूर्व में ही ले चुका था। सोमवार को जब वह बाकी रिश्वत की रकम ले रहा था। उसी वक्त उसे लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा। लोकायुक्त ने कार्यवाही शाहपुरा थाने में की। लोकायुक्त ने सहायक उपनिरीक्षक से रिश्वत की राशि बरामद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण भी दर्ज किया।