इंदौर, आबकारी घोटाले को लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी राजू दशवंत की फरारी के दौरान आश्रय देने वाले पांच लोगों को आज सुबह क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। एसआईटी ने कल उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से २ दिसंबर तक का रिमांड मिला है।
एएसपी संपतकुमारर के अनुसार आबकारी घोटाले के फरार प्रमुख आरोपी हंस त्रिवेदी के मुख्य सहयोगी, राजू दशवंत को कल एसआईटी ने कोर्ट में पेश कर आगे पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था, जहां से २ दिसंबर तक का रिमांड मिला है। राजू मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह ५ हजार रूपए महीने में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था। वहां से लाकर त्रिवेदी ने उसे अपनी वंâपनी में दस हजार रूपए महीने की नौकरी पर रखा था। बाद में राजू ने कागजों में हेरपेâर कर लाखों के वारे-न्यारे किए। इधर, राजू दशवंत से हुई पूछताछ के आधार पर आज सुबह क्राइम ब्रांच की टीमों ने पांच स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने फरारी के दौरान दशवंत की मदद की थी। सभी से पूछताछ कर आगे कार्यवाही की जाएगी।