श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित होंगे कप्तान, विराट को आराम

मुंबई,बीसीसीआई ने व्यस्त कार्यक्रम और आराम न मिलने को लेकर नाराजगी जताने के बाद कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दे दिया है। अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में कप्तानी करेंगे। सोमवार को चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को एक बार फिर शामिल किया गया है। श्री लंका के साथ टेस्ट सीरीज में आराम के बाद हार्दिक पंड्या की फिर से टीम में वापसी हो रही है। वहीं, वनडे सीरीज में अश्विन और जडेजा को एक बार फिर मौका नहीं मिला है।
टीम की गेंदबाजी की कमान युवा चेहरों को सौंपी गई है। यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले सिद्धार्थ कौल को टीम में मौका मिला है। स्पिन गेंदबाजी की कमान यजुवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे।
श्रीलंका के साथ तीसरे टेस्ट के लिए भी टीम की घोषणा की गई। टीम में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि शायद तीसरे टेस्ट में कोहली को आराम दिया जा सकता है, लेकिन टीम की कमान तीसरे टेस्ट में भी कोहली ही संभालेंगे। नागपुर टेस्ट में जीत के बाद ऐसी उम्मीद है कि शायद गेंदबाजी आक्रमण में कोहली कुछ परिवर्तन करें और जडेजा के स्थान पर कुलदीप यादव को आजमा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *