शिवराज के 12 साल के कार्यकाल पर कमलनाथ के 12 सवाल

भोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ​सिंह चौहान के मुख्यमंत्री के पद पर 12 साल पूरे होने पर एक पत्र लिखा हैं। पत्र में कमलनाथ में प्रदेश के विकास के मुददों पर जबाब मांगा है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र में कमलनाथ ने ​कहा है कि किसी भी सरकार के लिए 14 साल का कार्यकाल कम नहीं होता है, जिसमें से 12 साल आप मुख्यमंत्री के तौर पर पूरे करने जा रहे है। इतने समय में देश के मानचित्र पर विकास से परिपूर्ण राज्य की इबारत लिखी जा सकती है। कमलनाथ में कहा कि प्रदेश की सडकों और महिला सशक्तिकरण को लेकर बडे बडे दावे किए जाते है, लेकिन असलियत प्रदेश की जनता जानती है। अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आपके कामों के मूल्यांकन का समय आ गया है। 12 साल पूरे होने पर आपकी 12 योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की तैयारी की जा रही है।
कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा पूर्व में भी 6 पत्र विभिन्न मुददों पर लिख कर उनका जबाब मांगा था, लेकिन आज तक उसका कोई जबाब नहीं मिला हैं। पत्र मे कमलनाथ में प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले में अव्वल बताते हुए किसान आत्महत्या का आंकडा मांगा है। प्रदेश में किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा हैं। मंचों के माध्यम से आप किसानों से खेती छोड उद्योग लगाने की सलाह देते है। यह दोहरा रवैया क्यों है। किसान खेती करे या नौकरी। प्रदेश सरकार की भावांतर योजना पर भी कमलनाथ ने सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि जब एक माह बाद भी योजना फलॉप साबित हो रही है तो केवल आपकी जिद के चलते यह योजना जारी है। भावांतर योजना के भुगतान को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की है। कमलनाथ ने कहा कि वह प्रदेशवासियों की ओर से पूछना चाहते है कि सरकारी खजाने की स्थिति क्या है। प्रदेश पर कुल कितना कर्ज है। व किस कार्य के लिए कर्ज लिया गया है। आपके मुख्यमंत्री बनने के पूर्व प्रदेश पर कुल कितना कर्ज था। महिला अपराधों को लेकर कमलनाथ ने लिखा कि महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करने के बाद भी क्या कारण है कि प्रदेश महिला अपराध में अव्वल है। महिला अपराध के आंकडे बताएं।
प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा पिछले 115 शहरों में प्रदेश के आठ शहरों के नाम सामने आ रहे है, जिसमें विदेश मंत्री का संसदीय क्षेत्र और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का क्षेत्र भी शामिल है। यह कैसा विकास हो रहा है। नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए नई रेत नीति में भी कई खामियां है। रेत उत्खनन के कुल कितने मामले दर्ज हुए और अवैध परिवहन में ​कितने वाहन पकडाए। किस जिले से सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन के मामले सामने आए। प्रदेश में शराब की कितने दुकानें प्रदेश में बढी और कितना उत्पादन बढा। आप शराबबंदी के पक्षधर थे, लेकिन बाद में शराबबंदी के निर्णय से हाथ क्यों खींच लिया। पहले राजस्व में कमी, नेशनल हाईवे की दुर्दशा, कोयले की कमी, बिजली संकट पर आप केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया करते थे, लेकिन अब इसके बाद भी आप मौन है। इसका क्या कारण है। पेट्रोल डीजल के जरा से दाम बढने पर पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया करते ​थे, लेकिन अब तो देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल होने पर भी आपने साइकिल से दूरी बना ली। कमलनाथ ने इन सवालों के जबाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांगे है। उन्होंने उम्मीद जाहिर ​की है कि वह इन सवालों का जबाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *