विधानसभा के वास्तुदोष ने ली 9 विधायकों की जान, विधानसभा में उठी वास्तुदोष दूर करने की मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश की चौदहवी विधान सभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया। सर्वप्रथम चित्रकूट उप चुनाव में विजयी कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को अध्यक्ष पं. सीताशरण शर्मा ने शपथ दिलाई। इस दौरान सदन में कांग्रेसी नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये। सदन की कार्यवाही में 17 दिवंगतों को श्रद्धांजलि भी दी गई। विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े कार्यकर्ता थे। उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा। वे 8 बार विधायक व 5 बार सांसद चुने गए। कांग्रेस के पिछोर से विधायक केपी सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा के वास्तुदोष की बात भी रखी। उन्होंने कहा कि 4 साल के दौरान 9 विधायकों का निधन बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां पर विज्ञान के अलावा अन्य कर्मकांड को भी मानते हैं। ऐसे में विधानसभा के वास्तुदोष को दूर किया जाना चाहिए ताकि यह आसमयिक मौतों को रोका जा सके। सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस विधायक मुकेश नायक एक वस्तुविद हैं और मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी वास्तुदोष के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं ऐसे में विधानसभा का वास्तुदोष दूर किया जाना बेहद जरूरी है।
राम पर भाजपा का ठेका नहीं : अजय सिंह
सदन में चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की शपथ के दौरान कांगे्रसी नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। सदन की कार्यवाही से इतर इस पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि राम का ठेका भाजपा ने थोड़े ले रखा है। भाजपा ने तो सालों से अयोध्या में राम को तंबू में स्थान दिया है।
जय हिन्द भारतीय संस्कृति का हिस्सा : पवैया
सदन की कार्यवाही से इतर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पत्रकारों से कहा कि स्कूलों में हाजिरी के दौरान जय हिन्द बोलने का निर्णय सही है। इससे हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। हम कब तक विदेशी भाषा और संस्कृति को ढोएंगे।
रेप संबंधी कानून का समर्थन करेगी कांगे्रस : नायक
सदन के बाहर कांग्रेस विधायक मुकेश नायक ने कहा कि 12 वर्ष से कम की नाबालिग से रेप और किसी भी महिला से गैंगरेप पर फांसी को लेकर सरकार जो भी विधेयक लाएगी हम उसके साथ हैं। लेकिन मप्र पुलिस की असंवेदनशीलता पर भी सरकार को कुछ करना चाहि। नायक ने स्कूलों में जय हिन्द बोले जाने पर कहा कि स्कूलों में हजारों शिक्षकों की कमी है, ऐसे में पहले शिक्षा के स्तर पर सरकार ध्यान दे।
कांग्रेस के विरोध को दबाने ला रहे बिल : नेता प्रतिपक्ष
सदन की कार्यवाही से इतर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रेप संबंधी कानून पर कहा कि शिवराज सरकार भोपाल गैंगरेप पर हमारे विरोध से बचने यह बिल ला रही है। अगर वे इतने ही संवेदशील थे कई वर्षों से इस मुद्दे पर बिल क्यों नहीं लाये, जबकि तीन साल से केंद्र में उनकी सरकार है।
एक नजर में सत्र
-12 दिनी सत्र -8 दिसम्बर तक चलेगा
-14 वीं विधान सभा का यह 15वां सत्र है
-10 बैठकें होंगी
-3635 प्रश्न
-201 ध्यानाकर्षण
-13 स्थगन प्रस्ताव
-32 अशासकीय संकल्प
-54 शून्यकाल
-01 विधेयक आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *