नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी कठिन माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछालभरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजी की असली परीक्षा होगी। भारत दौरे की शुरुआत 30 दिसंबर को दो दिवसीय अभ्यास मैच से होगी। करीब दो महीने लंबे इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और तीन टी-20 खेलेगी। दौरे का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेल जाएगा। वहीं एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत एक फरवरी से होगी। पहला टी20 मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।
30-31 दिसंबर
दो दिवसीय अभ्यास मैच, बोलैंड पार्क, पार्ल
पहला टेस्ट, 05-09 जनवरी
न्यूलैंड्स, केपटाउन
दूसरा टेस्ट, 13 जनवरी-17 जनवरी
सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
सरा टेस्ट, 24 जनवरी-28 जनवरी
न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम, जोहेन्सबर्ग
पहला वनडे इंटनरनैशनल, 01 फरवरी (गुरुवार)
किंग्समीड, डरबन
दूसरा वनडे इंटरनैशनल, 04 फरवरी (रविवार)
सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
तीसरा वनडे इंटरनैशनल, 07 फरवरी (बुधवार)
न्यूलैंड्स, केपटाउन
चौथा वनडे इंटरनैशनल, 10 फरवरी (शनिवार)
न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम
पांचवां वनडे इंटरनैशनल, 13 फरवरी (मंगलवार)
सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
छठा वनडे इंटरनैशनल,16 फरवरी (शुक्रवार)
सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
पहला टी20 इंटरनैशनल, 18 फरवरी (रविवार)
न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम
दूसरा टी20 इंटरनैशनल, 21 फरवरी (बुधवार)
सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
तीसरा टी20 इंटरनैशनल, 24 फरवरी (शनिवार)
न्यूलैंड्स, केपटाउन।