भोपाल, कोलार इलाके में प्लाट बेचने का झांसा देकर के धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की बीते वर्ष 2009 में दिए गए धोखाधड़ी के आवेदन के जांच के आधार पर कोलार पुलिस ने तीन बिल्डरों के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया है। मिली जानाकारी के अनुसार वर्ष 2009 में सुरेश कुमार गर्ग ने कोलार थाने में शिकायत अवेदन दिया था। जिसमें ई 5/3 यूनी होम्स में फरियादी ने अमित खनेजा, सुमित खनेजा और एसके अरोरा से प्लाट खरीदा था। फरियादी ने प्लाट खरीदने पर बिल्डरों को पैसे भी दिए थे। पैसे हड़पने के बाद बिल्डरों ने फरियादी के प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई थी। थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी के शिकायत अवेदन की जांच के बाद अरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है|