लखनऊ, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सबेरे शुरू हो गया है । दूसरे चरण में प्रदेश के 25 जिलों के 189 नगरीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है। इसमें लखनऊ सहित छह नगर निगम शामिल हैं। मतदान प्रातः 7.30 से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं निकाय चुनाव के अंतिम व तीसरे चरण का मतदान 29 नवम्बर को होगा, जबकि एक दिसम्बर को मतों की गिनती की जायेगी और उसी दिन परिणाम आने की संभावना है।
यहाँ हो रहा मतदान
दूसरे चरण में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, फरूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, देवरिया, बलिया व भदोही । दूसरे चरण में छह नगर निगमों, 51 नगर पालिका परिषदों व 132 नगर पंचायतों व उनके 3601 वार्डों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 24671 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।