जबलपुर, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन का मंगलवार 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे स्पाइस जेट के विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आगमन होगा। गोहेन जबलपुर में कुछ देर रूकने के बाद दोपहर 1-30 बजे सड़क मार्ग से नैनपुर के लिए रवाना होंगे तथा शाम 4 .30 बजे नैनपुर रेल्वे स्टेशन पर जबलपुर-गोंदिया अमान परिवर्तन परियोजना के तहत नैनपुर-घुंसौर नई ब्रााडगेज लाईन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रेल राज्य मंत्री घुंसौर-नैनपुर ट्रेन को हरी झण्डी दिखायेंगे तथा नैरोगेज रेल संग्रहालय का शुभारंभ भी करेंगे। रेल राज्य मंत्री का 28नवंबर की रात ९ बजे सड़क मार्ग से नैनपुर से वापस जबलपुर आगमन होगा। वे यहां रात्रि विश्राम के बाद 29 नवंबर की सुबह 11 बजे पश्चिम मध्य रेल्वे के कार्याें की समीक्षा करेंगे तथा शाम 4.30 बजे स्पाइस जेट के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
बिलासपुर,जबलपुर- गोदिया आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत घंसौर स्टेशन से नैनपुर स्टेशन तक 35 किलोमीटर नवपरिवर्तित बडी रेल लाईन का लोकार्पण एवं इस नवपरिवर्तित बडी लाईन पर विस्तारित यात्री गाडी सेवा का शुभारंभ नैनपुर रेलवे स्टेशन से 28 नवम्बर 2017 को अपरान्ह 04.30 बजे रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही नैनपुर में एक नेरोगेज रेल म्युजियम का निर्माण किया गया है, इसका भी लोकार्पण रेल राज्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, सांसद सम्पत्तिया उइके एवं विधायक योगेंद्र सिंह बाबा, विधायक संजीव छोटेलाल उइके भी समारोह में भाग लेगें। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन तथा मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मण्डल रेल प्रबंधक नागपुर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। 28 नवम्बर 2017 को घंसौर से नैनपुर बडी लाईन का लोकार्पण के पश्चात जबलपुर-नैनपुर खण्ड पर रेलगाडियों का परिचालन नियमित रुप से किया जायेगा।