मण्डला, बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से दस हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे सब इंजीनियर को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकडा। लोकायुक्त ने रिश्व खोर अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार अधिकारी किसान को बहुत समय से बिजली कनेक्शन लगाने के लिए परेशान कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक जिले के किसान मुकेश राठौर ने अपने खेत में तीन हॉर्स पावर का पंप लगाने के लिए म.प्र. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नैनपुर में सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन दिया था। कनेक्शन लगवाने के नाम पर सब इंजीनियर अनूप बोस किसान को बहुत समय से परेशान कर रहा था। वह कनेक्शन देने के लिए किसान से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस पर किसान ने उसे रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर पांच हजार रुपए दिए। इसके बाद उसने लोकायुक्त जबलपुर में इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद बाकी की बकाया राशि देने शनिवार को किसान कार्यालय पहुंचा, जहां लोकायुक्त ने उसे ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार किसान मुकेश राठौर की शिकायत पर मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नैनपुर में पदस्थ सब इंजीनियर अनूप बोस को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।