सीहोर,एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को मृतको के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर टप्पर निवासी गंगाराम मालवीय 60 साल, उसकी पत्नी धनकुंवर बाई 57 साल और बेटी नेहा मालवीय उम्र 17 साल के शव मकान के अंदर पड़े मिले हैं। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी पूरी टीम के साथ पहुंचे और तीनों लाश को बरामद की|
जानकारी के अनुसार मृतक गंगाराम मालवीय और धनकुंवर बाई के पांच पुत्र और चार पुत्रियां है। पांचों पुत्र निकटवर्ती ग्राम अल्हादाखेडी में बटाई पर जमीन लेकर खेती किसानी का काम करते हैं। मृतका नेहा अपने भाईयों के साथ ही ग्राम अल्हादाखेडी में रहती थी। शुक्रवार को वह सीहोर अपने माता-पिता के पास आई थी और शनिवार को माता- पिता के साथ उसकी लाश भी संदिग्ध अवस्था में घर में मिली। पुलिस जब पहुंची और उसने मकान का दरवाजा खोला तो अंदर की स्थिति देखकर होश उड़ गए। माता- पिता के साथ नेहा की लाश उनके बिस्तरों पर पडी हुई थी। जैसे वह सो रहे हो तीनों की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। लेकिन शव के आसपास उल्टी पड़ी मिली, जो सूख चुकी है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा या फिर किसी ने खिलाया होगा।