मैड्रिड, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की सहायता से रियल मैड्रिड ने मलागा को 3-2 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के साथ अपनी टीम के अंतर को सात अंक तक सीमित कर दिया है। मैच खत्म होने से 15 मिनट पहले रोनाल्डो की पेनल्टी को मलागा के रोबर्टो ने बचा लिया था पर रोनाल्डाे ने रिबाउंड पर गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
वहीं अन्य क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोनी ग्रिजमैन और केविन गेमेइरो के दो-दो गोल से लेवांटे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। रियल और एटलेटिको मैड्रिड दोनों के अभी 13-13 मैचों में समान 27 अंक हैं। ऐसे में रियल और एटलेटिको अब वेलेंसिया के साथ होने वाले मुकाबले में बार्सिलोना की हार की उम्मीद कर रही होंगी। अपनी टीम के लिए जीत दिलाने वाले रोनाल्डो के लिए 2017 काफी शानदार रहा है। इसी साल वे फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भी बने हैं।