मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड,24 घंटे में उतरे और उड़े 969 विमान

मुंबई,शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट ने एक रनवे के जरिए 24 घंटों में विमानों के 969 टेक ऑफ और सफलतापूर्वक लैंडिंग कराने के साथ ही विश्व में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि इस नए कीर्तिमान को उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट द्वारा अपने ही 935 के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया है। बता दें कि न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई और दिल्ली में दो या अधिक रनवे हैं, जो कि एकसाथ काम करते हैं। हालांकि, मुंबई में भी दो रनवे हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे को क्रॉस करते हैं, जिसकी वजह से एक समय में केवल एक रनवे का ही उपयोग किया जाता है। तकनीकी रूप से यह मुंबई एयरपोर्ट को सिंगल एयरपोर्ट की श्रेणी के अंतर्गत लाता है। इसकी वजह से यह व्यस्त सिंगल रनवे लीग में आता है। मुंबई तकरीबन 900 से अधिक विमानों का संचालन प्रतिदिन करता है। एमआईएएल के अधिकारी का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही प्रतिदिन एक हजार का आंकड़ा भी पार करेंगे। वैश्विक विमानन कंसल्टेंसी संस्था के अधिकारी कपिल कौल का कहना है कि गैटविक दुनिया का एकमात्र सिंगल रनवे एयरपोर्ट है, जो नियमित रूप से एक घंटे में 50 से ज्यादा विमानों का टेकऑफ कराता है। अन्य सभी एयरपोर्ट का आंकड़ा 42 या उससे कम है, जबकि मुंबई दूसरे नंबर पर है, जो कि 50 के आंकड़े को पार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *