मुंबई,अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम इन दिनों डिप्रेशन में है। इकलौते बेटे का अपना फैमिली बिजनेस छोड़कर मौलाना बनने के निर्णय से सबसे ज्यादा धक्का दाऊद इब्राहिम को लगा है।
31 साल के मोइन नवाज डी कासकर दाऊद का इकलौता बेटा है। मोइन अपने पिता की अवैध गतिविधियों के खिलाफ है। वह दीन ओर ईमान के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहता है। दाऊद की दुनिया भर में एक अपराधी छवि के कारण वह अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है।
ठाणे पुलिस द्वारा दाऊद के छोटे भाई, इकबाल कासकर से हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है। उसका भतीजा मोईन मौलाना बन गया है। वह कराची के पाश इलाके में बने बंगले को छोड़कर घर के पास की एक मस्जिद में रहने के लिए चला गया है। उसकी पत्नी सानिया और उसके तीन बच्चे भी मस्जिद में मिले छोटे से घर में रह रहे हैं।