रूद्रपुर,एनएच 74 घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व एसएलओ डीपी सिंह को आज एसआईटी पुलिस ने रिमांड पर लेते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उन्हें हद्वानी के अस्पताल से एसएसपी कार्यालय पंहुची है जहां पर एसआईटी की टीम द्वारा उनसे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हो कि सूबे के सबसे बड़े घोटालों में शुमार एनएच 74 घोटाले में पूर्व एसएलओ डीपी सिंह को मुख्य आरोपी माना गया, पुलिस को काफी समय तक छकाने के बाद डीपी सिंह ने हाल में भी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगडने पर उन्हें हद्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आज एसआईटी प्रभारी स्वतंत्र कुमार द्वारा एसएसपी सदानंद दाते के कार्यालय लाया गया। जहां पर एसएसपी दाते, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय व एसआईटी प्रभारी स्वतंत्र कुमार ने उनसे पूछताछ करते हुए घोटाले से संबंधित सवालों को किया। वहीं सवालों के जवाब देने के दौरान डीपी सिंह काफी बीमार दिख रहे थे। बताया जा रहा है पुलिस उन्हें हद्वानी के बीडी पाण्डे अस्पताल में काफी बीमार अवस्था में लेकर पहुंची है।