पुजारा और मुरली के शतकों के दम पर भारत मजबूत

नागपुर,शनिवार को मुरली विजय (128) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 121) के शतकों और कप्तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।शनिवार को भारत का दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए थे। इन रनों के बदौलत भारत ने श्रीलंका के 205 रनों पर 107 रनों की बढ़त बना ली है। पिछले छह टेस्ट मैचों में पुजारा और मुरली के बीच हुई यह 5वीं शतकीय साझेदारी है। मुरली ने 8 माह बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने शतक लगाकर अपने आलोचक का मुंह बंद कर दिया है। मुरली ने अब तक 194 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है। इसके अलावा,पुजारा ने 183 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए।
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने चौका जमा दिए। इस ओवर में पांच रन बने, विकेट से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलते देखते कप्‍तान दिनेश चंदीमल पारी के 14वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को आक्रमण पर लेकर आए, इस ओवर में पुजारा ने चौका जमाया। टीम इंडिया के 50 रन 26.2 ओवर में पूरे हुए। जल्‍द ही मुरली विजय ने शनाका की गेंद पर चौका लगाकर टेस्‍ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्‍होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए, लंच के समय टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 97 रन था, दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा, इस दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया।
लंच के बाद इन दोनों बल्‍लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई।साझेदारी के आगे बढ़ने से श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। इसी दौरान चेतेश्‍वर पुजारा ने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने इस दौरान 145 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए। दूसरे छोर पर उनके साथ जमकर बल्‍लेबाजी करते हुए विजय शतक की ओर मजबूती से बढ़ रहे थे। स्पिनर दिलरुवान परेरा के ओवर में सिंगल लेते हुए मुरली विजय ने टेस्‍ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। उन्‍होंने इसके लिए 187 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्‍का जमाया,चाय के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर एक विकेट पर 185 रन था।
चायकाल के बाद जल्‍द ही भारतीय टीम ने अपना स्‍कोर 200 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम के 200 रन 417 गेंदों पर पूरे हुए। भारतीय टीम को दूसरे दिन का पहला झटका मुरली विजय (128 रन,221 गेंद,11चौके,एक छक्‍का) के रूप में गिरा जिन्‍हें रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा से कैच कराया। विजय और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई। पुजारा का शतक 246 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से पूरा हुआ। यह उनके टेस्‍ट करियर का 14वां सैकड़ा रहा। विजय के स्‍थान पर बैटिंग के लिए आए कप्‍तान विराट कोहली ने भी जोरदार बल्‍लेबाजी की और महज 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय पुजारा 121 और कोहली 54 रन बनाकर विकेट पर थे, श्रीलंका टीम शनिवार को केवल एक विकेट लेने में कामयाब हो सकी हैं, यह विकेट रंगना हेराथ के खाते में गया।
इससे पहले, मैच के प्रारंभिक दिन भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी ने की। सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका जमा दिया। पहले ओवर में 5 रन बने, पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को केएल राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा, उन्‍हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्‍ड किया। विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्‍कोर 11 रन तक पहुंचा दिया था।
श्रीलंका की टीम ने पहले अपनी पारी में 205 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्‍तान दिनेश चंदीमल और ओपनर दिमुथ करुणारत्‍ने ने हाफसेंचुरी बनाई थी,लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज भारत के गेंदबाजों का विश्‍वास के साथ कामना करने में नाकामयाब रहे थे। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे,रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा के खाते में तीन-तीन विकेट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *