हांगकांग,भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-19 से हराया। रियो ओलिंपिक की रजत पदकधारी भारतीय खिलाड़ी का सामना अब अंतिम चार में रतचानोक इंतानोन से होगा। हालांकि सिंधु विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गईं। पहले गेम में उन्होंने शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा, लेकिन दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी। 8-8 से बराबरी के बाद यामागुची एक समय 14-8 से आगे हो गईं, लेकिन सिंधू ने संयम बनाये रखा और धीरे-धीरे गेम में वापसी करके प्रतिद्वंद्वी के साथ 18-18 की बराबरी पर पहुंच गईं। फिर दो अंक जीतकर 20-18 से बढ़त बनाकर उन्होंने स्टाइल से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि सिंधु को हाल ही में चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में सिंधु की खिताब बरकरार रखने की उम्मीद चीन की गाओ फांगजेई से सीधे गेम में हारकर टूट गई थी। सिंधु 38 मिनट के मुकाबले के दौरान रंग में नहीं दिखी थीं। 19 साल की फांगजेई ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-10 से मात दी थी।