चतरा,टीएसपीसी नक्सलियों के पास से बरामद अमेरिकी हथियार पर डीजीपी डीके पांडेय ने चिंता जताई है और कहा है कि जल्द मामले से परदा हटेगा। एक सप्ताह पूर्व चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र मे नक्सलियो के पास से बरामद किये गये थे। अमेरिकी एम कोल्ट-04 एवं एके-56 जैसे घातक हथियार पर चिंता जाहिर करते हुये डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि झारखंड में उग्रवाद का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। चतरा जिले के एक उग्रवादी संगठन से पुलिस को प्राप्त अमेरिकन रायफल कहां से आया और कब आया इसके बारे मे कुछ भी बताना अभी जल्दबाजी होगा। नक्सलियों के पास से जब्घ्त विदेशी हथियार का मूल्यांकन करके अभी कुछ भी बताना मुश्किल है। नक्सलियों के पास से बरामद घातक हथियार को पुलिस मुख्यालय द्वारा अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।
माता भद्रकाली दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये डीजीपी ने फिर से इस बात को दुहराया कि सरकार का यह संकल्प है कि 2017 के अंत तक पूरा झारखंड नक्सल मुक्त होगा। जंगल में दर-दर की ठोकरें खा रहे नक्सलियों से डीजीपी ने मिडिया के माध्यम से अपील की है कि वे उग्रवाद की भटकती राह को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें। सरकार हर कदम पर और हर समय उनके स्वागत के लिए तैयार है। किसी कारण समाज की मुख्य धारा से बिछड़ चुके नक्सलियो के पास अब भी समय है कि वे सरकार की समर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करके अपने घर-परिवार के लोगों के साथ खुशहाल तरीके से जीवन बिताये अन्यथा पुलिस की गोली खाकर मरने को तैयार रहें।
शुक्रवार देर रात डीजीपी डीके पांडेय अपनी पत्नी के साथ चतरा पहुंचे। इटखोरी स्थित वन परिसर में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ डीके पांडेय ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस दौरान डीजीपी डीजीपी डीके पांडेय और उनकी पत्नी ने सहस्त्र शिवलिंग, महादेव मंदिर, कोठेश्वर नाथ मंदिर, छोटा हनुमान जी मंदिर, रामजानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य देवालयों में भी पूजा अर्चना की। मौके पर डीजीपी ने कहा कि राज्य की खुशहाली के लिये वे माता भद्रकाली के दरबार मे पूजा-अर्चना करने आये हैं।