लॉस एजिल्स, ड्वेन ‘दि रॉक’ जॉनसन के फैन्स लंबे समय से दुआ कर रहे थे कि किसी फिल्म में रॉक आदमकद और खुंखार जानवरों से लड़ते हुए दिखाई दें। उनकी यह मुराद जल्दी ही पूरी होने वाली है। वह अपनी अगली फिल्म ‘दि रॉक’ में एक नहीं बल्कि तीन-तीन ऐसे ही किरदारों से दुनिया को बचाते नजर आएंगे। ‘दि रॉक’ की आने वाली फिल्म ‘रैम्पेज’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर से यह स्पष्ट है कि यह फिल्म साल 1986 में इसी नाम से प्रचलित वीडियो गेम पर आधारित है। वीडियो गेम में तीन बड़े जानवर ‘जॉर्ज गोरिल्ला’, ‘लिजी मगरमच्छ’ और ‘राल्फ भेड़िया’ अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में तबाही मचाते हैं। फिल्म के ट्रेलर में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है। ‘दि रॉक’ के किरदार ने एक गोरिल्ला को बचपन से पाल-पोस कर बड़ा किया है। उसे जॉर्ज नाम दिया है। दोनों में बहुत प्यार है। लेकिन एक दिन आसमान से कुछ गिरता है और सब बदल जाता है। आसमान से गिरे इस धातु को छूकर जॉर्ज के शरीर में जेनेटिक बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। एक सात फीट का गोरिल्ला कुछ ही दिनों में 50 फीट से भी बड़ा और बहुत हिंसक हो जाता है।
ऐसा ही कुछ एक भेड़िये और एक मगरमच्छ के साथ भी होता है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर में ज्यादातर फोकस गोरिल्ले पर ही किया गया है। यह गोरिल्ला अमेरिका को तहस-नहस कर रहा है। उसका पुराना दोस्त यानी ‘दि रॉक’ उसे रोकने और दुनिया को बचाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में ‘दि रॉक’ के साथ जेफरी डीन मॉर्गन भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में एक गवर्नमेंट ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो हर बात पर दि रॉक को नीचा दिखता है। एक्शन और विजुअल इफेक्ट्स से लैस यह फिल्म 20 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।