मुज़फ्फरनगर,यूपी के मुजफ्फरनगर में अब फिल्मी तड़का लग चुका है। दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रचार करते नज़र आ रहे हैं। यहां नवाज किसी और को नहीं बल्कि भाभी सबा सिद्द्की के लिए प्रचार कर रहे हैं जो समाजवादी पार्टी के टिकट से यहां चुनावी मैदान में है। यहां नवाजुद्दीन सिद्द्की सबा के स्टार प्रचारक बने है दो दिन पहले नवाज ने यहां पर चुनावी सभा संबोधित किया था और सबा सिद्द्की के लिए जनता से वोट देने की अपील की। यहां पर नवाज ने कहा,आपने जितनी चाहीं उतनी सेल्फी मेरे साथ क्लिक की क्योंकि मैं यहीं का रहने वाला हूं लेकिन आप सही कैंडिडेट को वोट करना, तभी आपका मुजफ्फरनगर में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आपको इसके बाद हायर एजुकेशन और हेल्थ की सुविधाओं के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। शनिवार को फिर नवाजुद्दीन सिद्द्की अपने पैतृक कस्बे बुढ़ाना में पहुंचगें और एक रोड शो करके सबा सिद्द्की के लिए वोट करने की अपील करने वाले है। बताया जा रहा है कि अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी 26 के चुनाव के बाद ही मुंबई के लिए रवाना होने वाले है।