इन्दौर, भारत के अनेक प्रदेशों के राइडरों साथ ही विदेशी सितारों के हैरत अंगेज व रोमांचकारी प्रदर्शन को देखने के लिए, दशहरा मैदान का अस्थाई स्टेडियम शाम छह बजे ही हाउसफुल हो गया। इस स्पर्धा को लेकर रोमांच इतना था कि कई दर्शक तो दशहरे मैदान के बाहर से बाइक राइडरों के करतब देख रहे थे।
इंदौर रेसिंग क्लब की मेजबानी में हो रहे इस भव्य आयोजन की शुरुआत फॉरेन राइडरों की रेस के साथ हुई। जैसे ही झंडी दिखाकर अतिथियों ने रेस का आगाज किया, वैसे ही दर्शकों की करतल ध्वनियों से आयोजन स्थल गूंज ऊंठा। क्योंकि इस रेस में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राईडर्स शामिल थे। और जिस तरह यह राइडर रफ्तार से साथ विभिन्न बाधाओं पर जंप लगा रहे थे। तो वह न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित कर रहा था। बल्कि राइडरों के बेहतर संतुलन को भी प्रदर्शित कर रहा था। कई राइडरों ने तो 35 फीट से अधिक की जम्प लगाई। इस रेस के बाद अंडर-14 वर्ग की रेस प्रारंभ हुई। जिसमें नन्हे-नन्हे राइडरों ने रोमांचकारी प्रदर्शन कर दिल जीत लिया। नन्हे खिलाड़ियों की इस रेस का विशेष आकर्षण का केंद्र 5 वर्ष के विराज राठौर रहे। इस नन्हे बालक ने अपने जांबाज प्रदर्शन से बता दिया कि इंदौरी राइडर भी किसी से कम नहीं है। रेस समाप्ती के बाद महापौर मालिनी गौड़ ने मंच पर विराज का अभिनंदन किया तथा अपनी गोद में बैठाकर उसे शाबाशी दी। पहले दिन कुल 8 इवेंटों के मुकाबले हो रहे है। देर रात तक सभी इवेंटों के परिणाम आएंगे। और क्वालिफाइंग दौर में सफल राइडरों को शनिवार को मुख्य दौर की रेस में भाग लेने का मौका मिलेगा।
शुभारंभ समारोह ने समा बांधा
अभिनेता ईरानी होंगे आकर्षण का केंद्र
वैसे तो प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी शनिवार को रेस के समापन समारोह में आने की सहमति दी है। लेकिन अंतिम दिन इंदौरी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी भी विशेष रूप से आ रहे है। इस दौरान अनेक गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। फाइनल दौर के मुकाबले शाम 7 बजे से प्रारंभ होंगे।