शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना रनौत, मुंबई रवाना

जोधपुर,कंगना रनौत इन दिनों ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चोट लग रही है। पहले भी वह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं। फिर एक बार उनके चोटिल होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि जोधपुर में शूटिंग के दौरान उनके पैर में फैक्चर हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह मुंबई लौटकर कुछ दिन शूटिंग से ब्रेक लेंगी। फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग इन दिनों जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही है। इस दौरान फाइटिंग सीन फिल्माते हुए कंगना गिर गईं। बता दें कि हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उन्हें चोट आई थी। तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था। इसी दौरान तलवार कंगना के माथे पर लगी और वह घायल हो गई थीं।
कंगना अपने काम के लिए बहुत ज्यादा समर्पित हैं। वह सारे स्टंट खुद करने में यकीन करती हैं। इस फिल्म के एक्शन सीन के लिए उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। इसी वजह से वह दो बार चोटिल कर चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म सिमरन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी ठंडा रिस्पॉन्स दिया था। अब कंगना रनौत की सारी उम्मीदें इस फिल्म से जुड़ी हैं। वह इसकी सफलता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मणिकर्णिका फिल्म का लेखन और निर्देशन विजेंद्र प्रसाद ने किया है। विजेंद्र ने बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में लिखी हैं। इस फिल्म से छोटे पर्दे की लाडली बहू और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 27 अप्रैल-2018 को रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *