अहमदाबाद, शहर के रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से पुलिस बेड़े में हड़कम्प मच गय. डोग स्क्वोड और बम स्क्वोड ने स्टेशन का चप्पा चप्पा खंगाल डाला, परंतु कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.गुजरात विधानसभा चुनाव के आडे चंद दिन शेष रह गए हैं और राज्य में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.इन सबके बीच आज अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस बेडे में हड़कम्प मच गया. गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर बम होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने डोग स्क्वोड और बम स्क्वोड के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और यात्रियों के सामान समेत चप्पे चप्पे की जांच शुरू कर दी. काफी देर तक मशक्कत के बाद भी किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि नवंबर महीने के प्रारंभ में ही एक गुप्त रिपोर्ट में गुजरात में चुनाव से पहले आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की गई थी. चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत केन्द्रीय मंत्रियों के गुजरात दौरे को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है और बम की सूचना मिलते ही फौरन हरकत में आ गई ताबड़तोब कार्यवाही भी की.