भोपाल, एमपी नगर के होटल में मारपीट के आरोपी राजेश व्यास को जहां पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, वहीं घटना के समय आरोपी के साथ मौजूद पुलिस कर्मी की पहचान के बाद अफसरों ने उसे सस्पेंड कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में जहां आरोपी द्वारा समझौता करने के प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं वो अपनी अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में भी लगे हैं। घटना में जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले एमपी नगर स्थित होटल ओएसिस में तीन लोगों के साथ पहुंचे राजेश व्यास ने होटल के कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। उनमें से एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। इस मामले में पुलिस ने होटल के कर्मचारी पवन की शिकायत पर राजेश व्यास सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि घटना के समय सूखीसेवनिया में पदस्थ एएसआई इंदलसिंह चौहान भी वहां मौजूद थे। इस आधार पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।