मुबई,भारत में भले ही फिल्म पद्मावती एक दिसम्बर को रिलीज़ न हो रही हो लेकिन ब्रिटेन में बीबीएफसी से इसे मंजूरी मिल गई है जिसके बाद सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन एक दिसम्बर से किया जायेगा.ब्रिटेन में फिल्म बिना किसी काट-छंट के दिखाई जाएगी.हलाकि भारत में फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं.इधर,भारत में पद्मावती का घूमर डांस खूब वायरल हो रहा है। हर दिन इंटरनेट पर लोग इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं। पद्मावती के इस गाने में दीपिका को घूमर डांस करते हुए दिखाया गया है लेकिन हम आपको यह बताना चाहते है कि फिल्मों में घूमर करने वाली दीपिका पहली ऐक्ट्रेस नहीं हैं। जी हां, दीपिका से बहुत पहले करिश्मा कपूर एक फिल्म में घूमर डांस कर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म जुबैदा की। फिल्म में करिश्मा ने जुबैदा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में करिश्मा के अभिनय की आज भी सराहना की जाती है। फिल्म में जुबैदा (करिश्मा) को राजा विजयेंद्र सिंह से प्यार हो जाता है और वह राजपूत घराने की दूसरी बहू बन जाती हैं। राजा की पहली पत्नी का किरदार रेखा ने निभाया है। इस दृश्य में नई रानी के स्वागत के लिए घूमर डांस किया जाता है, जुबैदा इस डांस को देखकर इतना खुश होती हैं कि खुद भी डांस करने लगती हैं। इस पर रेखा उनसे कहती हैं वह रानी हैं और वह नृत्य करने वालों के साथ नहीं नाच सकतीं। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विवादों में बुरी तरह फंसी हुई है।