बागपत,बागपत कोतवाली इलाके में दिल्ली से शामली जाने वाली गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान दबंगों ने एक उलेमा की गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बताया, बागपत के चोहलदा गांव की मस्जिद का उलेमा गुलजार खान बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे दिल्ली से शामली जाने वाली गाड़ी में सवार होकर अहेड़ा आ रहा था। आरोप है कि जैसे ही ट्रेन अहेड़ा स्टेशन पर पहुंची, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उलेमा के साथ बदसलूकी कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उलेमा ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और हंगामा किया। बाद में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर भी हंगामा किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।