नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन अब जनता के लिए सप्ताह में चार दिन बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन खुला रहेगा। राष्ट्रपति सचिवालय ने बताया है कि 23 नवम्बर से राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रवेश खुला रहेगा। इस भवन देखने आने वाले भवन के राजपथ स्थित गेट नं.-2, हुक्मीमाई मार्ग स्थित गेट नं.-37 और चर्च रोड स्थित गेट नं.- 38 से प्रवेश और निकास कर सकेंगे। भवन देखने के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति न्यूनतम पंजीकरण शुल्क रखा गया है। आठ वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क हैं। भारतीय नागरिकों के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रवेश के लिए अपना फोटो पहचान पत्र और विदेशी नागरिकों को मूल पासपोर्ट दिखाना होगा।