पटना,बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा नेता नित्यानंद राय के हाथ काटने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा है – ‘वो लोग कहते हैं नरेंद्र मोदी पर उंगली उठानेवाले की उंगली तोड़ देंगे, हाथ काट देंगे, काट के दिखाओ, बिहार के लोग क्या चुप बैठे रहेंगे, यहां मोदी का हाथ काटने वाले और गला काटने वाले बहुत लोग खड़े हैं।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- ‘जिस परिस्थिति से देश के प्रधानमंत्री बने हैं। एक गरीब का बेटा पीएम बना है, उसका स्वाभिमान होना चाहिए। हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए।” अगर किसी ने पीएम मोदी के खिलाफ उंगली उठाई, तो हम उसकी उंगली और हाथ तोड़ देंगे और जरूरत पड़ी तो काट भी डालेंगे।’ राबड़ी देवी ने आरजेडी के अधिवेशन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। इस मौके पर राबड़ी देवी ने मीडिया से लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार सब पर हमला बोला।
केंद्र सरकार पर हमला
राबड़ी देवी इस मौके पर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं, उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों को मारा जा रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं। इस देश में ईमानदारी से काम करने वालों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। राबड़ी देवी ने इस मौके पर मीडिया को भी नहीं छोड़ा, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कुछ भी बोल देता है तो मीडियावाले बैठकर डिबेट करते हैं, लेकिन सरकार की बड़ी-बड़ी गलतियों पर भी कुछ नहीं किया जाता। मीडिया के लोग सरकार के प्रवक्ता बन गए हैं। सरकार जो चाहती है वहीं काम मीडिया वाले करते हैं।
बिहार में मोदी पर शाब्दिक जुगाली,अब राबड़ी देवी बोलीं मोदी का हाथ काटने वाले और गला काटने वाले बहुत लोग खड़े है
