नागपुर,24 नवंबर से नागपुर में होने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर और शिखर धवन नहीं खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार की जगह तमिलनाडू के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी पर्सनल कारणों से टीम से छुट्टी ली है। इसके लिए उन्होंने सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट की थी। मालूम हो कि दूसरे टेस्ट से एक दिन पूर्व 23 नवंबर को भुवनेश्वर कुमार की नुपूर के साथ शादी है। इसी वजह से भुवी ने ब्रेक लिया है। वहीं, शिखर धवन ने पर्सनल कारणों से दूसरे टेस्ट से नाम वापस लिया है। वो 2 दिसंबर से दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मालूम हो कि अभी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ही टीम इंडिया का एलान हुआ था।
गौरतलब है कि भुवी की जगह टीम में शामिल किए गए विजय शंकर ने अब तक 32 फर्स्ट क्लास और 37 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। साथ ही विजय आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं।