गोरखपुर,उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के लिए इसके निर्माता संजय लीला भंसाली को समान रूप से दोषी ठहराते हुए कहा कि भंसाली को जनभावनाओं से खेलने की आदत हो गयी है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वो संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और। फिल्म और उसके कलाकारों को धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर धमकी देने वाले दोषी हैं तो ये भंसाली भी कम दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई होगी तो दोनों पक्षों पर समान रूप से होगी।
स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पद्मावती फिल्म के कलाकारों की जान लेने की धमकियां जारी किये जाने को लेकर हुए सवाल पर कहा कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान सबको करना चाहिए और मुझे लगता है कि अच्छे विचार और भाव सब लोग रखेंगे तो सौहार्द्र रहेगा। उन्होंने कहा कि भंसाली को लोगों की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है। अगर लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्हें दर्शकों की भावनाओं को समझना ही होगा। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की खबरों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस वंशवादी पार्टी है और इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छा ही है कि कांग्रेस राहुल गांधी को जल्दी से पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दंे। उनके पार्टी अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान में सफलता हासिल करना आसान हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए ने कहा कि अगर उन्होंने लोहिया को पढ़ा होता तो वह भगवान राम और कृष्ण के विषय में अनर्गल बातें नहीं करते।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नगर निकायों को अधिक समर्थवान और जवाबदेह बनाया जाएगा। नगर निकायों को आर्थिक रुप से इतना मजबूत किया जाएगा कि वह बड़े से बड़े प्रोजेक्ट पर खुद निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा सरकार ने नगर निकाय को कमजोर करने के लिए अध्यादेश लाने की कोशिश की थी लेकिन राज्यपाल राम नाईक की सहमति न मिलने की वजह से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके थे। हमारी पूरी कोशिश है कि नगर निकायों को इतना मजबूत कर दिया जाए कि उन्हें किसी कार्य के लिए ऊपर का मुंह न देखना पड़े।