जयपुर,राजस्थान के जयपुर में युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी बीबी मोहंती ने सोमवार की रात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया,जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने फरवरी 2013 में सर्विसेज ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष पद पर पदस्थापित आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती पर आरोप लगाया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी करवाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित युवती ने यह मामला महेश नगर थाने में दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि मोहंती अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। इसी दौरान वह सेवानिवृत भी हो गये। पुलिस के अनुसार मोहंती ने इस मामले में सोवमार की रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मोहंती को पुलिस सोमवार अदालत में पेश करेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मोहंती के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था।